Lession-12 Microsoft word Date=02/07/2022

Watermark -: इससे आप अपने पेज के बैकग्राउंड कोई भी टेक्स्ट या नंबर यानि वॉटरमार्क लगा सकते है, इसका उपयोग करने के लिए वॉटरमार्क पर किल्क कर के फिर custom watermark पर किल्क करके उस के बाद एक विंडो open होगा ,उसमे आप टेक्स्ट वॉटरमार्क पर किल्क करके उसके बाद टेक्स्ट में अपना टेक्स्ट लिखिए /

और कलर layout font इत्यादि सेलेक्टे करने के बाद ok करे यहाँ आप चाहिए हो वॉटरमार्क में कोई फोटो लगा सकते है,फोटो लगाने के लिए पिक्चर watermark पर किल्क करे फिर watermark को डिलीट करने के लिए watermark पर किल्क करे और remove watermarkपर किल्क करे यह आप्शन आपको पेज layout मेनू में मिल जायेगे /

Page color -: इसमें आप पेज को कलर कर सकते है,यह आप्शन आपको पेज layout मेनू में मिल जायेगा /

Page borders -: इसमें आप पेज पर अलग –अलग तरह के बॉर्डर लगा सकते है,अगर बॉर्डर डिलीट करना चाहे हो noborder करे ,फिर पेज के कोने पर दिखाए गए कोने पर किल्क करे उसके बाद ok करे पेज का बॉर्डर डिलीट हो जायेगा ,यह आप्शन आपको पेज layout मेनू में मिल जायेगा /

Paragraph -; एक पैराग्राफ group ms word की home tab में भी होता है,लेकिन ये पैराग्राफ उससे बिलकुल अलग कार्य के लिए होता है,इस के द्रारा आप एक word document में उपलब्ध प्रत्येक पैराग्राफ का indent और spacing सेट कर सकते है,

 indent को आप left और right दिशा में सेट करते है,मतलब आप किसी पिक्चर पैराग्राफ को कितना left में रखना चाहते है,या कितना right रखना चाहते है, ठीक इसी तरह से spacing की जाती है,लेकिन spacing आप उपर से निचे की तरफ सेट करते है /

Arrange -: Arrange group का इस्तेमाल word document में insert graphics को arrange करने में किया जाता है, आदि,की settings कर सकते है,इसके आलावा word wrapping की setting भी arrange group से की जा आप इस group में मौजुद commands के द्रारा picture की position उसका alignment ,grouping सकती है /

References Top के Group के नाम और उनके कार्य -: References tab मी कुछ छः group होते है,इन्हें आप उपर दिखाए गए screen shot में देख सकते है,इन groups का नाम क्रमश table of contents, footnotes, citations & bibliography, captions, index, और table of authorities है, अब आप references tab के group से तो परिचित हो गए है,आइये अब प्रत्येक group के कार्य को जानते है /