LESSION-11 Microsoft Word
Page Layout
Themes -; Themes Group में थीम्स को word document पर apply किया जाता है ,
word में पहले से ही कई थीम होती है,प्रत्येक
theme में font,font style अलग-अलग तरह से set होती है /आप अपनी आवश्यकता के अनुसार themes का
चुनाव कर सकते है,
आप चाहे तो उस theme को अपनी जरुरत के हिसाब से modify भी कर सकते है,या आप अपने लिए एक नई theme भी बना सकते है /
Page Setup Group
Margin Tab -: मार्जिन tab sheet का use पेज का margin सेट करने के लिए किया जाता है,पेज margin चार प्रकार के होते है ?
1) Left Margin
2) Right Margin
3) Top Margin
4) Bottom Margin
Left Margin -: Left
Margin का प्रयोग पेज के बायीं ओर स्थान छोड़ने के लिए किया जाता है /
Right Margin -: Right Margin का
प्रयोग पेज के दायी ओर स्थान छोड़ने के लिए किया जाता है /
Top Margin -: Top Margin का प्रयोग पेज के उपर भाग में स्थान छोड़ने के लिए किया जाता है /
Bottom Margin -: Bottom Margin का प्रयोग पेज के निचले भाग में स्थान छोड़ने के लिए किया जाता है /
Orientation -: ओरिएंटेशन का use पेज का आकर बदलने के लिए किया जाता है,ये दो प्रकार का होता है ?
1) Portrait(पोर्ट्रेट)
2) Landscape(लैंडस्केप)
Portrait -: पेज को vertically(वेर्तिकाल्ली) प्रिंट करने के लिए portrait option का use किया जाता है /
Landscape -: पेज को horizontally(होरिजोंताल्ली) प्रिंट करने के लिए landscape option का use किया जाता है /
Paper Size - : इस option का use पेज की size को बदलने के लिए किया जाता है
,
जैसे -: A4, A3, A5, Letter Custom आदि /
page setup group में word document का page margins, orientation , size , columns संख्या आदि ,
की settings से संबंधित
commands होती है ,
इनके आलावा hyphenation , line number और page breaks की
settings इस group में उपलब्ध commands के द्रारा की जाती है,
लाइन नंबर command के द्रारा प्रत्येक लाइन की संख्या automatic लिख सकते है /
फाइल को प्रिंट देने से पहले आप चाहे तो पेज की margins चुन सकते है,उसके बाद पेज को आप चाहे तो लम्बे या square में भी प्रिंट दे सकते है /
इसके लिए आप orientation में से landscape को चुन सकते है,अगर आप पेज की लिखावट को चाहे
यह आप्शन आप को पेज लेआउट मेनू में मिल जायेगे , उसके बाद फाइल को प्रिंट दे /
margins में अलग-अलग तरह की margins वाली पेज आपको मिल
जायेगे /
तो theme की मदद से
टेक्स्ट की फार्मेटिंग को भी चुन सकते है,
इस के बाद प्रिंट preview भी अवश्य देखे देने के लिए
फाइल बटन में प्रिंट आप्शन को चुने या किबोर्ड से [Ctrl+P] दबाये /
0 Comments