LASSION=4 computer Date=16/07/2022


फ्लापी डिस्क -:कंप्यूटर के क्षेत्र में आईबीएम ने फ्लापी लगाकर तहलका मचा दिया,उसने लगभग 20 वर्ष पूर्व 8 इंच व्यास वाली एक पतली प्लास्टिक की डिस्क बनाई /

बाद में छोटी डिस्क बनी,आज सवा तीन इंच व्यास वाली डिस्क प्रचलित है,इस पर लगभग डेढ़ मेगाबाइट तक की सूचनाये अंकित अथवा संगृहीत होती है /

इन सूचनाओं को पढने के लिए एक विशेष प्रकार की मशीन में घुमाया जाता है,इस मशीन को डिस्क ड्राइव कहते है /

इस पर अंकित सूचनाओं को पढने के लिए डिस्क के कवर एक आयताकार खुली पट्टी होती है, ड्राइव का हेड पढना है /

सीडी रोम -:आजकल इसी का जमाना है,यह फ्लापी की तरह डाटा स्टोरेज का माध्यम है,साथ ही इसमे डाटा बैंक आपकी भी सुविधा है /

एक सीडी में आसानी से 640 मेगाबाइट तक डाटा लिखा अथवा संगृहीत किया जा सकता है,साथ ही इसमे संगीत और फ़िल्म को रिकार्ड किया जा सकता है /

पहले सीडी पर एक ही बार लिखा जा सकता था,मगर अब जो सीडी उपलब्ध है,उस पर बार – बार लिखा जा सकता है /

हार्ड डिस्क ड्राईव -:यह सूचनाओं को स्थायी रूप से संगृहीत करता है,इसके पढने – लिखने की गति काफी तेज होती है /

जबकि फ्लापी की क्षमता कम होती है,यह एक स्थायी उपकरण है,इसे आप बाहर नही निकाल सकते है,इससे आप सूचनाओं को फ्लापी में स्थानांतरित कर सकते हैं /

इन पर दोनों ओर चुंबकीय पदार्थ की पतली सी परत लगी होती है,इसमे एक साथ पढ़ने – लिखने के लिए दोनों ओर हेड लगे होते है /

मॉनिटर -:यह टीवी की तरह होती है,वैसे आजकल टीवी को भी मॉनिटर बनाने की तैयारी चल रही है,और कुछ कंपनियों ने बाजार में ऐसा कंप्यूटर उपलब्ध भी कराया है /

अभी बाजार में जो टीवी उपलब्ध है,उसे मॉनिटर के रूप में उपयोग करने में कठिनाए है,यदि टीवी पर एक लाइन में 40 अक्षर से अधिक आ जाये तो देखने में कठिनाए होती है /

जबकि कंप्यूटर के मॉनिटर पर आसानी से 80 तक अक्षरों को देख और पढ़ सकते है,मॉनिटर का प्रचलन इन दिनों न के बराबर है /

मॉनिटर दो प्रकार के होते है;

श्वेत और श्याम यह छोटे – छोटे बिन्दुओं से बना होता है,इन बिन्दुओं को पिक्सल कहा जाता है,एक मॉनिटर पर लगभग 600 बिन्दुओं की 200 रेखाए होती है /

अतएव मॉनिटर प्रदर्शन का रिजोल्यूशन 600 * 200 =120000 पिक्सल हुए /

की-बोर्ड -:की-बोर्ड टाइपराइटर की तरह होती है,इस पर अल्फाबेट अंकित होती है,कंप्यूटर का उपयोग इसी के द्रारा होता है /

हालांकि इसमे एक साधारण टाइपराइटर से अधिक की होती है,इसकी ‘की’ निम्न भागो में विभाजित होती है :-------------------------------------------