LASSION-7 Computer Date=19/07/2022
Ranjit
kumar
कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer)
तकनिकी रूप से हम कंप्यूटर के दो भागो में बाट सकते है –
पहले तरह के
कंप्यूटर को एनालॉग कहा जाता है,और दुसरी तरह के कंप्यूटर को डिजिटल कहा जाता
है,वर्तमान समय में एनालॉग कंप्यूटर का विकास लगभग बंद हो गया /
और अब
डिजिटल कंप्यूटर ही चलन में है,डिजिटल कंप्यूटर को हम आसानी से समझने के लिए हम
चार भागो में बाँट सकते है /
यह चार भाग है –
1. माइक्रो कंप्यूटर (Micro computer)
2. मिनी कंप्यूटर (Mini computer)
3. मेनफ्रेम कंप्यूटर (
4. सुपर कंप्यूटर (
1) माइक्रो कंप्यूटर -:माइक्रो कंप्यूटर का विकास सं 1970 में हो गया,थज्ञ माइक्रो प्रोसेसर लगे होने के कारण इन्हे माइक्रो कंप्यूटर कहा जाता है /
इस
तकनीक वाले कंप्यूटर आकार में छोटे,कीमत में सस्ते और क्षमता में पहले से बेहतर
है,अभी तक हम जो भी पर्सनल कंप्यूटर प्रयोग करते है /
वह माइक्रो कंप्यूटर
के ही श्रेणी में आते है, माइक्रो कंप्यूटर में सबसे पहला सफल कंप्यूटर पीसी
एक्सटी था,जिसमे 8088 माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग
किया गया था /
इसमे 64 किलोबाइट रैम अर्थार्त प्रेमारी मेमोरी और 10 मेगाबाइट वाली हार्ड
डिस्क का प्रयोग किया जा सकता थज्ञ बाद में इसकी मेमोरी प्रयोग करने की क्षमता एक
मेगाबाइट हो गई /
इस कंप्यूटर में
फ्लौपी डिस्क का भी प्रयोग किया गया है,जिसकी स्टोरिग क्षमता 180-360किलोबाइट तक थी /
पीसी-एटी -:पीसी एक्सटी के पश्चात् पीसी-एटी का चलन का प्रारम्भ हुआ,और 1985 में यह कंप्यूटर बाजार में आए,यह पहले से ज्यादा शक्तिशाली थे /
और इसमे 16 बिट का सिध्दांत प्रयोग किया गया था,जबकि एक्सटी
कंप्यूटर में 8 बिट का सिध्दांत इस्तेमाल हुआ था /
पीसी-एटी की श्रृंखला में निम्न कंप्यूटर आज तक बाजार में आ चुके है –
I.
पीसी-एटी 286
II.
पीसी-एटी 386
III.
पीसी-एटी 386-DX
IV.
पीसी-एटी 486
V.
पीसी-एटी 486-DX
VI.
पेंटियम-4
आज हम
पेंटियम सीरिज के चौथे संस्करण को प्रयोग कर रहे है,इसकी कार्य क्षमता मेगाहट्रर्ज
से बढ़कर गेगाह्रट्रर्ज में पहुच गई /
मिनी कंप्यूटर -:माँइक्रो कंप्यूटर के पश्चात मिनी कंप्यूटर का नम्बर आता है,यह कंप्यूटर मेनफ्रेम कंप्यूटर से छोटे और पर्सनल कंप्यूटर से बड़े है /
इन कंप्यूटर का प्रयोग बड़ी-बड़ी कंपनिया करती है,और इन्हे विश्वसनीय माना जाता है,
कीमत
में यह माँइक्रो कंप्यूटर से बहुत महंगे है, इसलिए इनका व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल
संभव नही है /
0 Comments