LASSION-6
Computer Date=18/07/2022
Ranjit kumar
सीडी राईटर -:सीडी राईटर का प्रयोग भी जिप ड्राईव की तरह किया जाता है,इसे दो रूपों में इस्तेमाल कर सकते है /
बहुत
से लोग सीडी राईटर को सीपीयू में स्थाई रूप में लगा लेते है,और इसके द्रारा सीडी
राईटिग से लेकर सीडी राईटर को लोग लिखे प्रोग्रामो तक को पढने में कर सकते है /
लेकिन अभी भी सीडी
राईटर को लोग एक्सटर्नल रूप में इस्तेमाल करते है,जिससे हम जिप ड्राईव की पोर्ट से
ही सीडी राईटर को जोड़कर कंप्यूटर में स्टार बहुत बड़ी मात्रा में डेटा को सीडी पर
लिखकर
सुरक्षित रख सकते है
/
डीवीडी ड्राईव -:यह भी सीडी राईटर का एक परिश्क्रेत रूप
है,और इसमे प्रयोग होने वाली डिस्क में सीडी से कई गुना डेटा स्टोर करके रखा जा
सकता है /
कंप्यूटर से संबंधित अन्य बाते
ऍम.आई.सी.आर-: इसे कहते है- मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर(Magnetic Ink Character Reader) इसके द्रारा किसी संख्या को पढते है /
इससे
बैको में चेक पर प्रिंट किये गए नंबर को
पढ़ा जाता है,आजकल इसे प्रयोग बैंको से सबसे अधिक किया जाता है /
टबो बटन -:कंप्यूटर से बड़े परिमाण में ऊष्मा का उत्सर्जन होता है,इस ऊष्मा को एक पंखे की मदद से बाहर निकाला जाता है,यही फैन हाऊसिंग कहलाता है /
बाइनरी कोड -:द्रिआधारी अंक प्रणाली की तरह होती
है,इसे मशीनी भाषा भी कहते है,प्रत्येक कंप्यूटर की अपनी एक बाइनरी कोड होती है /
इसलिए एक कंप्यूटर
का बाइनरी कोड का प्रोग्राम दुसरे कंप्यूटर पर नही चलाया जा सकता है,इसमे केवल दो
अंक 0 से 1 को प्रयोग होता है /
0 से 1 के डिजिटो को
‘बिट्स’कहते है,बाइनरी कोड बनाते समय 8 ‘बिट्स’काम में लाई जाती है,और इसे एक बाइट कहते है /
कर्नेल -:सीपीयू में होने वाले कामो को निर्देश करता है,साथ ही यह आंकड़ो को सुरक्षित रखता है /
जिप ड्राईव -:देखने में सामान्य फ्लापी की तरह
होती है,मगर इसमे काफी क्षमता होती है,एक जिप 100 एमवी तक की क्षमता वाली होती है /
यह फ्लापी डिस्क से 70 गुण अधिक बैठती है,एक जगह से दूसरी जगह
सूचनाये भेजने के लिए यह एक बेहतर साधन है /
मॉडेम -:यह कंप्यूटर की सूचनाओं को ध्वनी पल्स में बदलता है,इस टेलीफोन के माध्यम से हम कही भी भेज सकते है /
इंटरनेट
सफ्रिग,ई-मेल,फैक्स आदि
के लिए यह जरुरी होती है,इन दिनों प्रयोग किये जाने वाले कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल
पर आधारित होते है /
मॉडेम इन
सिग्नलों को एनालॉग सिग्नल में तथा एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलने में
सक्षम होता है /
ओसीआर(OCR) -:औप्टीकल कैरेक्टर रीडर इसी की मदद से प्रतियोगिता Exam की कापीयो की जाँच की जाती है,पेन्सिल से लगे निशान
को यह मशीन कंप्यूटर में फीड कर देता है /
लाइन पेन -:पुस्तकों एव स्तरीय उत्पादों पर बार कोड होता है,यह आयताकार बाक्स में पतली और मोटी रेखाओं की एक सिन्ख्ला होती है /
लाइट पेन इसको पढ़कर
कंप्यूटर में पंहुचा देता है,आप स्क्रीन पर इसे पढ़ सकते है /
टच स्क्रीन -:उंगलियों द्रारा कंप्यूटर को कमांड
देना,इसके द्रारा आप कंप्यूटर पर किसी ‘मेनू’विशेष को छूते है /
और वह कमांड का काम
करता है,यानी ‘माउस’और ‘की-बोर्ड’के बगैर कंप्यूटर को कमांड देना /
0 Comments