LISSION-5 Computer
Date=17/07/2022
RANJIT KUMAR
माउस -:की-बोर्ड की तरह माउस एक छोटी इनपुट डिवाइस होता
है,इसमे तीन बटन होते है,इसके द्रारा अलग-अलग एप्लीकेशन सौफ्टवेयर का अत्यंत तीब्र
गति से चलाकर परिणाम प्राप्त कर सकते है /
लगभग
सभी पीसी में दो सीरियल पोर्ट होते है,जो COM और COM के नाम से जाने जाते
है,हम किसी भी पोर्ट में माउस लगाकर अपना काम कर सकते है /
इसे हाथ से टेबल पर
नचाने पर एक तीर कंप्यूटर में चलता है,इस तीर को ‘कर्सर’ कहते है,इस तीर को किसी
भी कमांड पर दबाने पर कायर्न्वित हो जाता है /
इन दिनों
इंटरनेट का प्रचलन बढ़ गया है,और इसमे माउस की उपयोगीता काफी बढ़ गयी है /
प्रिंटर-:यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण आउटपुट उपकरण
है,मॉनिटर पर आप जो देखते है,उसे छपे रूप में इसके द्रारा प्राप्त कर सकते है /
प्रिंटर
उपयोगिता के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के होते है /
स्कैनर-:इसके द्रारा किसी भी दस्तावेज चित्र अथवा आकडे को
सीधे हू-ब-बू रूप में कंप्यूटर में भेज सकते है /
साथ
ही आवश्यकतानुसार उसे छोटा या संशोधित भी कर सकते है,इन दिनों यह कंप्यूटर का एक
प्रमुख उपयोगी उपकरण हो गया है /
स्पीकर-:वर्तमान के समय के सभी कंप्यूटर मल्टीमिडिया
कंप्यूटर है,इसी लिय स्पीकरो का प्रयोग सबके साथ होता है /
लेकिन
स्पीकर को कंप्यूटर से जोड़ना हमारी इच्छा पर निर्भर है,कंप्यूटर में स्पीकर को
‘सीपीयू’में लगे साउंड कार्ड के एक जैक से जुड़ते है, जहा से हमें आवाज सुनाइ पड़ती
है /
माईक-:माईक भी कंप्यूटर का ऐसा भाग है,जिसे जरूरत होने
पर कंप्यूटर में जोड़ा जाता है,लेकिन इस वर्ष सरकार के द्रारा कंप्यूटर के जरिये /
टेलीफोन
कॉल की सुविधा देने से अब माईक का चलन भी अनिवार्य हो जायेगा,मल्टीमिडिया कंप्यूटर
में माईक को आवाज इनपुट करने के लिए प्रयोग करते है /
सीपीयू में साउंड
कार्ड की माईक संबंधीत पोर्ट से जुड़कर हम उसमे आवाज रिकार्ड कर सकते है /
वेब केमरा-:आजकल इंटरनेट का चलन लगातार बढ़ रहा
है,जिससे नये-नये ऐसे सीरिज बाजार में आ रहे है /
इसी नये तकनीक के
तहत अभी हाल में वेब केमरा बाजार में आया है,इस केमरे
के उपयोग से आप कंप्यूटर में फ़िल्म इनपुट करने से लेकर दुरी बढे व्यक्ति से इस तरह
से बात कर सकते है /
जैसे-:वह आपके सामने बैठा हो,वेब केमरा को कंप्यूटर का
युएसबी पोर्ट में लगाते है,इसके बाद जब यह कंप्यूटर में इंस्टाल हो जाता है /
तो
इंटरनेट से फोन करते समय इसका प्रयोग लाइव वीडियो कैमरे की तरह से कर सकते है /
0 Comments