LASSION-2 Computer Date=11/07/2022

Ranjit kumar

ranjitkumar22.blogspot.com

यह एक टाइपराइटर की तरह होता है,आप किसी भी प्रकार के आदेश को इसके माध्यम से कंप्यूटर को देते है,इसके बाद कंप्यूटर में एक हलचल होती है,आप क्या चाहते है,इसकी जानकारी स्क्रीन पर उभर आती है /

किसी भी प्रकार की कमी होने पर मॉनिटर में एरर मैसेज अंकित हो जाता है,मॉनिटर (टीवी स्क्रीन की तरह ) सीपीयू (टावर अथवा फ्लैट आकर में ) और की-बोर्ड मिलकर एक टर्मिनल बनता है,हालांकि साथ में एक माउस भी होता है /

और वह भी आपके आदेश को कंप्यूटर तक पहुचाने का ही काम करता है,लेकिन उसकी क्षमता की-बोर्ड से कम होती है,एक कंप्यूटर को कार्य करने के लिए दो चीजो की आवश्यकता होती है: एक तो वह सूचना,अर्थात् डेटा जिस पर संगणना की जनि होती है /

प्रोग्राम की आवश्यकता इस लिए पड़ती है,क्योकि इलेक्ट्रानिक प्रोसेसर तो एक निर्जीव वस्तु है,जिसकी अपनी कोई बुध्दि नही होती है,प्रोग्राम व डेटा,दोनों को ही कंप्यूटर के कुंजीपटल पर टाइप करके भरा जा सकता है /

या फिर रिकार्ड किये हुए टेप या डिस्क में से लिया जा सकता है,इलेक्ट्रानिक के अनुसार संगणना करता चला जाता है,परिणामो को मॉनिटर के पटल पर प्रदर्शित कर दिया जाता है,या प्रिंटर द्रारा कागज पर छाप दिया जाता है,इस प्रक्रिया को करने के लिए एक आस्थाई स्म्रति(RAM) परम आवश्यक है /

कंप्यूटर के प्रमुख भाग (Main Parts of A Computer)

इस भाग में हम वर्तमान समय में प्रयोग किये जा रहे माईक्रो कंप्यूटर के मुख्य भागो और सहायक उपकरणों की जानकारी प्राप्त करेगे,इसके आलावा यह भी पड़ेगे की कौन-सा सहायक उपकरण क्या कार्य करता है /

CPU (सीपीयू) -: कंप्यूटर का दिल और दिमाग सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट होता है,और उसी का सक्षिप्त नाम (CPU) है,कंप्यूटर के इस अंग के पास सूचनाओं का अंबार होता है,पर जब हम कोई कमांड देते है,तो कंप्यूटर का यही उपकरण उसे खोजकर हमारे सामने लाता है /

इस प्रकार इनपुट को आउटपुट में बदलने का काम यही करता है,मजेदार बात यह है,की ये सभी इतना जल्दी होता है,की आप कल्पना भी नही कर सकते है,मात्र सेकेण्ड के लाखवे भाग में,सिपियु निवेश इकाई से विधुत स्पंदो अथवा बीटो के (8 बिट =1 बाईट अथार्त 1 अक्षर) रूप में डाटा हासिल करता है /

वहा से मेमोरी अंकगणितीय तर्क इकाई से पहुचाकर उसका विश्लेष्ण करता है,और इसका परिणाम आउटपुट है,जिसे आप मॉनिटर पर अथवा प्रिंट के रूप में देखते है /