LASSION-14 Microsoft Word Date=08/07/2022

Ranjit kumar

(2)Footnotes

यह माइक्रोसाफ्ट word का एक अपना अलग ही feature है,footnote और endnote लगा कर किसी भी शब्दों का मतलब लिखने का feature दिया गया है /

Footnote और endnote से आप अपने फाइल में लिखे गए किसी भी शब्दों का मतलब आप उसी पेज के निचे या फिर अपने फाइल के लास्ट में लिख सकते है /

इससे यह फायदा होगा,की जब आप अपना फाइल किसी को मेल करेगे,या किसी दुसरे व्यक्ति को दे देगे पढने के लिए तो वह उस शब्द का मतलब निचे पढ़ सकते है /

जब वह उस पर माउस का कर्सर या एरो लेकर जायेगे,तो उस शब्द का मतलब लिखा हुआ,

दिख जायेगा,हमने फुटनोट के बारे में तो जान लिया है,अब हम दोनों footnote और endnote के अंतर को समझते है /

Insert Footnote -: Insert footnote का उपयोग पेज के निचे शब्दों का मतलब लिखना के लिए किया जाता है,

यह reference मेनू में footnote group में होता है,footnote का शाटकाट की [All+Ctrl+F]होता है /

Insert Endnote -: Insert Endnote का उपयोग फाइल की लास्ट में शब्दो का मतलब लिखने के लिए किया जाता है,

यह reference मेनू में footnote group में जाता है,insert endnote का शाटकाट की [All+Ctrl+D] होता है /

Footnote या Endnote -: इसका उपयोग करने के लिए पहले उस शब्द या word को सेलेक्ट करे,जिसका मतलब आप लिखना चाहते है,

उसके बाद footnote या endnote पर किल्क करे,और उस शब्द का मतलब लिखे /

Footnote या endnote का उपयोग करने के लिए आप किबोड से शाटकर की भी दबा सकते है,मतलब लिखने के बाद उस शब्द पर एरो लेकर जाये उस शब्द का मतलब लिखा दिखेगा /

(3)Citations & bibliography

यदि आपके डाक्यूमेंट में किसी और का कार्य सम्मिलित है,या फिर आप आपके डाक्यूमेंट में मौजुद जानकारी के स्रोत के बारे मे भी अपने पाठ को बताना चाहते है /

तब group का काम आता है,आप citations and bibliography group द्रारा अपने डाक्यूमेंट के आखिर में references दे सकते है /

(4)Caption

यदि आपके डाक्यूमेंट में images भी है,तो caption द्रारा आप प्रत्येक image को उसका नाम दे सकते है,

जिससे picture को समझने मे आसानी रहती है /जिस तरह हम डॉक्यूमेंट में table of contents बनाते है /

ठीक इसी तरह captions द्रारा table of figures भी बना सकते है,इस table का कार्य डॉक्यूमेंट में मौजुद सभी pictures को एक सूची में रखना होता है /

(5)Index

यदि आप document के प्रत्येक पन्ने के लिए अलग-अलग index भी बना सकते है,जिस तरह आप table of contents बनाते है,जो पुरे document के लिए होता है /

बिलकुल इसी तरह आप एक पन्ने या topic के लिए भी index बना सकते है,जिसे आप list of topics भी कह सकते है /

(6)Table of authorities

आप अपने document में table of authorities भी बना सकते है,अर्थात आपने इस डॉक्यूमेंट मे जिन स्रोतों का सहारा लिया है,

उन सभी cases, statutes और authorities की एक सूची बना सकते है /