LASSION-13 Microsoft Word Date=04/07/2022

ranjitkumar22.blogspot.com

(1)Table of contents

जिस तरह बुक्स और कॉपी में table of contents बना होता है,उस तरह index आप भी माइक्रोसाफ्ट word में बहुत ही आसानी से बना सकते है /

अगर आपके बुक्स या फाइल में भी table of contents हो तो आसानी से सभी टॉपिक को देखा या पढ़ा जा सकते है /

इस तरह के table of contents दो तरह से बनाये जाते है,एक E-Books में होता है,जिसमें आप जिस पाठ पर किल्क करते है,वैसे ही वह पाठ हमारे सामने आ जाता है /

,दूसरा जिसे आप पुस्तक में देखते है,जब भी हमें कोई पाठ पढना होता है,तो हम सबसे पहले यह देखते है /

की वह पुस्तक के किस पेज नम्बर कितने पर है,लेकिन मै यहाँ आपको दोनों तरह के एक ही साथ बनाना सिखाउगा और यह बनाना बहुत ही आसान है /

आप इस computer में भी इस्तेमाल कर सकते है,और इसका प्रिंट निकाल कर पुस्तक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है /

यानि computer में यह e-books की तरह कम करेगा और प्रिंट निकालने के बाद पुस्तक की तरह तो आइये सिखाते है /

उदहारण के लिए मै यहाँ एक कहानी की पुस्तक लिख रहा हु /सबसे पहले कुछ बना लीजिये ,पेज बनाने के लिए [Ctrl+Enter] करे /

उसके बाद पहला पेज को खाली छोड़ दीजिये,दुसरे पेज से कहानी का शीर्षक (Topic) लिख और फिर निचे enter कर के कहानी लिख लीजिये /

/इस तरह से सभी कहानी को लिख लीजिये अब हमें अपने पुस्तक के पहले पेज जिसे हमने खाली छोड़ दिया था /

उस पेज पर अब table of contents बनाना है,एक-एक करके कहानी के शीर्षक (Topic) को सेलेक्ट करे,ध्यान रखे सिर्फ कहानी के शीर्षक (Topic) को ही सेलेक्ट करना है /

,और reference मेनू में add text पर किल्क करे,और यहाँ से कोई भी level कर दीजिये /

ध्यान रखे आप कोई भी level दे सकते है,इसी तरह कहानी के सभी शीर्षक (Topic) को सेलेक्ट करके level कर दीजिये /

 अब level करने के बाद पहले पेज जिसे आपने खाली छोड़ा था. ,उस पर माउस किल्क करे,और reference मेनू में जा कर table of contentsपर किल्क करे /

 

और कोई भी table of contents पर किल्क करे,अब आपके फाइल में table of contents बन चुका है,अब आप फिर से कोई कहानी लिखे /

 यानि table of contents बनाने के बाद अगर आप कोई कहानी लिखे तो उसका भी शीर्षक topic सेलेक्ट करके level करे /

और table of contents पर जाकर या reference मेनू table of contents में जा कर update table पर किल्क करे अब एक विंडोज open होगा /

 उसमे update entire table पर किल्क करे,और ok पर किल्क करे,अब आपका नया कहानी का भी शीर्षक topic table of contents में आकर जुड़ जायेगे /