LASSION-11 सिस्टम सौफ्टवेयर(System Sftware)Date=24/07/2022
सिस्टम सौफ्टवेयर(System Sftware)
यह एक नियंत्रण कर्ता का काम करता है,इसकी मदद से आप मनचाहे कर्मो को बगैर व्यवधान के पूरा करते है,यह आपके पीसी को तर्कसंगत बनाता है /
यह आउटपुट और इनपुट
में तालमेल कायम करता है,इसकी सहायता से आकड़ो को एक कंप्यूटर
से दुसरे कंप्यूटर में काफी करते है /
संग्रहित आंकड़ो को
अलग-अलग वर्गों में विभाजित करके एक हार्डडिस्क में
भिन्न-भिन्न उपशीर्षको की डायरेक्टरी में रखती है /
सही अर्थो में यह
साफ्टवेयर आपेरटर और कंप्यूटर के बिच मध्यस्थ का काम
करता है,
आजकल माइकरोसौफ्ट कारपोरेशन द्रारा विकशित “MS-DOS” सबसे लोकप्रिय और प्रचलित सिस्टम सौफ्टवेयर /
MS-DOS के गुण
A. यह आइबिएम कंप्यूटर में
प्रयोग होने वाला सिस्टम सौफ्टवेयर है /
B. इसके द्रारा कंप्यूटर को बूट करके एप्लिकेशन सौपटवेयर का
प्रयोग किया जाता है /
C. इसमे दो कमांड होते
है,जिनकी मदद से कंप्यूटर को नियंतर किया जाता है,पहला ब्रहा कमांड और
दूसरा आतंरिक कमांड /
D. बर्हम कमांड कंप्यूटर को निपुण
बनता है,इसमे अनेक कमांड
आते है /
E. आतंरिक कमांड द्रारा बर्हम कमांड की तुलना में हलके फुल्के काम किये जाते है /
एप्लीकेशन सौफ्टवेयर (System Sftware)
आज वोम्पुटर के क्षेत्र में जो तहलका है,उसमे सबसे बड़ा योगधान एप्लीकेशन सॉफ्टवेर का ही है,आप सिस्टम सॉफ्टवेर की सहायता से कंप्यूटर नियंत्रित मत करते है /
लेकिन अपने कार्यो
को एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
के द्रारा संपन कर सकते है,इनकी संख्या लाखो में है,प्रत्येक
संसथान और व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार सॉफ्टवेर
विकसित करता है /
यहा हम बैंक के
संदर्भ में कंप्यूटर की चर्चा कर रहे है,अत एवम् उन्ही
सॉफ्टवेर की बात करेगे जिनका संबंध वित्तीय प्रबंधन, लेखा,गणना आंकड़ो
से है /
वर्ड स्टार (Word Star)
a) यह काफी पुराना एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है,अभी बाजार में इसका आठवा संस्करण उपलब्ध है,इसका
विकास एक अमेरिकन कंपनी ‘माइक्रोप्रो’
ने किया था /
b) बैंक यदि अपने ग्राहकों को किसी सूचना या सर्कुलर से अवगत कराना चाहता है,तो इस सॉफ्टवेर का प्रयोग करता है,इसके लिए आपको दो
फाइले एक साथ बनाना होगा /
एक Master File होगी जिसे “Non Document” भी कह सकते है,इसमे सभी पता क्रम से टाइप कर दिया जाता
है,दुसरा Date File होगी /
जिसे Document भी कहा जा सकता है,इसमे आप को जो सुचना ग्राहकों को
भेजनी है,इसे टाइप कर देगे फिर ‘RU’ तथा ‘DF’ कमांड का
प्रयोग करेगे /
इसका प्रयोग Text Formating से लेकर Text Printing तथा Mail Merging के लिए किया जाता है /
0 Comments