Lession 2 date=21/06/2022
:-Microsoft word-:
Notes-: एक एप्लीकेशन साफ्टवेयर है ,जिसका इस्तेमाल लेट्स,स्टेटमेंट,रिपोट की तरह टेकस्ट बेस डाक्यूमेंट बनाने के लिय इस्तेमाल होता है ,
इसके आलावा वड्स में आप मार्केटिंग उददेश्य के लिय
लेटर को एक साथ कई एड्रेस पर भेज सकते है ,एमएस वड्स में आप वेब पेज भी बना सकते
है |
***इसका पूरा नाम ***
Microsoft office word है ,लेकिन
इसे और भी कई छोटे नाम से भी लोग जानते है |
जैसे-:MS WORD,WIN
WORD,MICROSOFT WORD,OFFICE WORD इत्यादि|
Winword इसका रन कमांड
है ,अगर आप winword लिख कर सच करेगे तो मेक्रोव्साफ्त वड्स खुल जायेगा |
आइये जानते है ,मेक्रोव्साफ्त वड्सइसे कैसे खोलते है और इसके अन्य भाग के बारे में जानते है |
:-How to start Microsoft word-:
1)स्टार्ट बटन पर किलक करे फिर all programs पर किलक करे |
2)फिर microsoft
office folder पर किलक करे और microsoft office word 2007 पर किलक करे |
3)start बटन पर किलक
करे और search बार में लिख winword और
enter करे मेक्रोव्साफ्त वड्स open हो जायेगा |
हमारे इस बलोग पर
आप को computer course के बारेमे बताते है | इस पर हर कोर्स फ्री प्रोवाइड करते है
?
Point1) Title Bar = आपके फाइल में सबसे ऊपर होता है ,यहाँ पर टाइटल दिखाया जाता है ,जब आप अपने फाइल को कोई नाम देकर save कर लेते है
तब यहाँ पर वह नाम दिखाया जाता है लेकिन जब तक आप कोई नाम नही देते है ,तब तक यहाँ पर Document लिखा रहता है |
Point2) Quick access tool bar =
यह आपके फाइल में सबसे ऊपर laft
side में होता है ,यहाँ पर कुछ कम के शॉट आप्शन दिए होते है ,इसका उपयोग आप अपने
फाइल को तैयार करते समय कर सकते है |
जैसे =save करना
,undo करना ,नया फाइल लेना इत्यादि |
Point3) Office button = यहाँ पर बहुत से आप्शन दिए जाते है ,यह आपके फाइल में लेफ्ट साइड में Quick Access Tool Bar के निचे होता है ,
इसके द्रारा आप फाइल सेव कर सकते है ,नया फाइल बनाना ,फाइल खोलना
,प्रिंट निकलना इत्यादि /
Point4) Window Controller Keys =
इसकी मदद से आप अपने फाइल को छोटा ,बड़ा
और बंद कर सकते है ,यह आपके फाइल में right side में title bar में स्थित होता है
/
Point5) Menu bar =
यह आपके फाइल में टाइटल बार के निचे
होता है ,यहाँ पर अलग – अलग तरह के मेनू दिए होते है ,जिनकी मदद से आप फाइल बनाते
समय अलग- अलग तरह के टूल्स का उपयोग कर सकते
है /
Point6) Ribbon Bar = मेनू बार के निचे का पूरा हिस्सा रिबन बार कहलाता है ,यहाँ पर सभी तरह के टूल्स दिए होते है जिनका इस्तेमाल आप फाइल बनाते समय कर सकते है /
Point7) Scroll Bar = यह आपके फाइल में दो जगह होता है ,right side में और फाइल के निचे साइड में ,इसकी मदद से आप अपने पुरे फाइल को ऊपर निचे और left – right कर के देख सकते है /
और पड़ने के लिए या और जानकारी
प्राप्त करने के लिए अगला दिन का इंतजार करेऔर आपको कैसा कोर्स चाहिए प्लीज कमेन्ट बाक्स
में लिखना मत भूले
Coment ,Fllow---------------------------------------------------------------------------------------------------------
1 Comments
Seyar kro
ReplyDelete