LESSION-9 Microsoft word Date=29/06/2022

Chart -:  इसका उपयोग एक्सेल फाइल में chart बनाने के लिए किया जाता है /

Not -: Microsoft word में कोई भी फोटो या इमेज लगाने के बाद use अपने फाइल में सेट करने के लिए इमेज पर right किल्क या

 फार्म्रेट menu पर किल्क करे और text wrapping में in front of text आप्शन चुने /

इसे चुनने के बाद ही आप फोटो या इमेज को अपने फाइल में किसी भी जगह सेट कर सकते है ,

in front of text के आलावा यहाँ और भी कई आप्शन है ,जिनका उपयोग आप अपने आवश्यकता अनुसार कर सकते है /

Haiper link -: हैपरलिंक का उपयोग फाइल का लिंक लगाने के लिए उपयोग किया जाता है ,haiper link का उपयोग करने का मतलब है ,की आप फाइल को खोलना चाहते है /

तो वह किसी दुसरी जगह है ,लेकिन आप यहाँ से ही उस फाइल को खोल कर उसे देख सकते है ,haiper link internet पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इस tools है /

यहाँ पर हम इसके एक छोटे से उपयोग के बारे में सीखेगे ,haiper link का इस्तेमाल करने के लिए इस पर किल्क करे फिर अपना फाइल सेलेक्ट करे /

जिसका लिंक आपको अपने फाइल में लगाना है ,साथ में यह भी देखे की वह फाइल कहा पर है ,उसके बाद ok करे अब आप ने लिंक लगा लिया है /

इस लिए अब आपको यह नही देखना पड़ेगा की वह फाइल computer में कहा पर किस folder या ड्राइव में है ,अब आप अपने फाइल में लगाये गये लिंक पर कंट्रोल के साथ किल्क करे /

फाइल डायरेक्ट अब यही से खुल जायेगा ,microsoft आफिस में haiper link लगाने का शार्टकट की [Ctrl+K] होता है /

Book mark -: बुकमार्क का उपयोग जानने से पहले मै आपको इसका इस्तेमाल करने के फायदे बता देता हु ,जब हम कोई डायरी या कोई ग्रन्थ पड़ते है ,

तो कभी –कभी पाठ हम एक दिन में पूरा नही पढ़ पाते है ,लकिन अगर हम दूसरी दिन उसी पाठ में से आगे की कहानी पढना चाहते है /

तो हमें याद भी नही रहता है , की उस दिन हमने किस लाइन या पैराग्राफ से पढना बंद किया था ,

तो ऐसे में उस बुक में एक रबर या एक निशान लगाने के लिए एक कपडे का लम्बा रबर उस पेज पर रख कर बुक बंद कर देते है/

जिससे हमें आसानी से पाता चल जाता है ,की इस पेज से आज हमें पढना है ,लेकिन अगर आपका इसका इस्तेमाल computer मे भी करना चाहते है,

 तो क्या computer में भी ऐसे ही निशान लगा सकते है /

तो हां कर सकते है ,पर computer में इसका नाम और इस्तेमाल करने का तरीका थोडा अलग –अलग तरह का है/