LESSION-8 Microsoft word Date=27/06/2022
Table -: टेबल बनाने के लिए आप microsoft word में इन्सर्ट मेनू टेबल आप्शन का उपयोग कर सकते है,टेबल के अंदर आप कुछ भी डाटा लिख सकते है,
जैसे = स्कुल का डेट शिट ,सिलेबस इत्यादि |
इसके अंदर टेबल बनाने के लिए कई
तरह के आप्शन मौजुद है ,जिनका उपयोग कर आप अपने आवश्कता अनुसार टेबल बना सकते है/
Insert Table
-: इन्सर्ट टेबल
में आप को लिखना होता है ,की आप को अपने टेबल में कालम और रो कितने चाहते है /
Drow Table -: drow table इसमे आपको पेन दिया रहता है ,जिसकी मदद से आप टेबल drow कर पाते है ,टेबल को आप कलर में भी बन सकते है ,गलत होने पर मिटा भी सकते है /
Excel Spreadsheet -: इसमे आप एक्सेल की फाइल तैयार कर सकते है /
Quick Tables -: इसमे आप कैलेंडर तैयार कर सकते है ,इसमे पहले से ही फार्मेट तैयार कर के दिया होता है ,आप को बस एडिटिंग करना होता है ,और उसके बाद उपयोग कर सकते है /
Picture -: पिक्चर की मदद से कोई भी पिक्चर microsoft word के फाइल में आप अपने computer से लगा सकते है /
Clip Art -: किल्प आर्ट में microsoft word बनाते समय ही कुछ फोटो इसके अंदर दिए गए थे ,उन फोटो को आप यहाँ से लगा सकते है ,
जब आप किल्प आर्ट पर किल्प करेगे ,तो एक सर्च बाक्स आएगा ,उसमे आप नाम लिखकर भी फोटो सर्च कर सकते है ,
और सिर्फ
enter करने पर भी आप को सभी तरह के इमेज दिखाई जाएगी ,उसके बाद माउस का एरो फोटो
पर लेकर जाये और फोटो को अपने फाइल में लाने के लिए कापी करे या इन्सर्ट कर सकते
है /
Shape -: शेप का उपयोग कर आप कुछ भी अपने फाइल में बना सकते है ,और जब आप कोई भी शेप microsoft word में उपयोग करते है ,
तब एक फार्मेट नाम का मेनू आता है ,इस मेनू में शेप की पूरी फार्मेटिंग होती है ,जिनका इसतेमाल कर आप अपने बमय गए शेप को डिज़ाइन कर सकते है /
जैसे -: शेप में अलग –अगल तरह के कलर कर सकते है,शेप का आउट लाइन को भी कलर में या एक बेहतरीन डिज़ाइन दे सकते है ,
शेप पर
कलर में या सिंपल में shadow इफेक्ट भी दे सकते है ,शेप पर 3D इफेक्ट दे सकते है
,shape को चेंज भी कर सकते है ,इत्यादि /,
Smart Art -: smart art के द्रारा आप साइनस में बने लाइफ साईकिल बन सकते है,या गणितीय सवाल तैयार कर सकते है /
जैसे -: बच्चो के किताब में कुछ फल दिए होते है ,और उन फल की गिनती
कर-कर उसके सामने लिखना होता है ,की कितने फल दिया हुआ है /
0 Comments