LESSION-10 Microsoft word Date=30/06/2022


Bookmark इस्तेमाल -: बुकमार्क इस्तेमाल करने के लिए पहले mouse उस लाइन या पैराग्राफ पर वहा पर किल्क करे जहा से आपने पढना बंद किया है ,

या जहा से आपको निशान लगाना है ,उसके बाद bookmark पर किल्क करे और वहा पर कोई भी नाम देकर add कर दीजिये /

अब bookmark देखने के लिए अपना फाइल कभी भी open करे और bookmark पर किल्क करे फिर यहाँ पर उस नाम पर किल्क करे ,जिसे आपने add किया था ,

और Go To पर किल्क करे ,आपको पता चल जायेगा आपने एरो कहा पर छोड़ा था /

अगर आप किसी कारण bookmark में add किया हुआ नाम को डिलीट करना चाहे तो नाम को सेलेक्ट करे और delete पर किल्क करे /

Cross- Reference -: क्रॉस रिफरेन्स microsoft word में insert menu में link group में होता है ,

cross reference का उपयोग सभी पेज पर बने table या फिगर का लिंक एक ही पेज पर लगाने के लिए किया जाता है ,

इसके लिए पहले आप कुछ बना लीजिये अपने पेज पर उसके बाद cross reference का उपयोग कर पायेगे /

जैसे -: मान लीजिये मैंने कुछ table के कोने पर right किल्क करे ,या reference menu में insert caption(कैप्शन) पर किल्क करे

 और सबसे पहले यहाँ पर table में अगर अपने table बनाया है ,तो table सेलेक्ट करे फिर position(पोजीशन) में सेलेक्ट करे ,

की आप table का नाम ऊपर लिखना चाहते है ,या निचे उसके बाद ok करे /

इस तरह सभी table को नाम देने के बाद cross reference पर किल्क करे और reference type में table सेलेक्ट करे

 और एक –एक करके सभी table के नाम को एक पेज पर लगा लीजिये ,अब आप जिस table को देखना चाहते है ,

उस table के नाम पर कंट्रोल के साथ माउस किल्क करे ,आपके सामने वह table आ जाएगी /

1.Header Footer -: इसका उपयोग पेज के ऊपर निचे कुछ लिखने के लिए करते है /

2.Page Number -:  इसका उपयोग पेज पर किसी भी side में पेज नंबर लिखने के लिए किये जाता है/

3.Text Box -: इसकी मदद से आप अपने पेज के उपर भी कुछ लिख सकते है ,टेक्स्ट बॉक्स की मदद से  आप अपने पेज पर कही पर भी कुछ भी लिख सकते  है ,

और उसकी फार्मेटिंग कर सकते है/ 

4.Word Art -: इसमे आप अलग –अलग डिज़ाइन में अपने टेक्स्ट की फार्मेटिंग कर सकते है ,इसे इस्तेमाल करने के लिए इस पर किल्क करे ,

अब एक बॉक्स आएगा उसके अंदर अपना टेक्स्ट लिख और फिर उसकी डिज़ाइनिग करे इसके अंदर आपको 3D डिज़ाइनिग भी मिल जाती है /

5.Drop Cap -: ड्राप कैप का उपयोग लेटर का पहला अक्षर बड़ा लिखने के लिए किया जाता है,जैसे की आप न्यूज पेपर में देखते है /

6.Signature Line -: इसका उपयोग सिग्नेचर लेने के लिए करते है, इसे पेज पर उस जगह लगाते है,जहा पर आपको किसी का सिग्नेचर लेना है /

7.Date & Time -: इसकी मदद से आप अपने फाइल में दिनांक और समय लगा सकते है /

8.Object -: इसकी मदद से आप किसी अन्य programs में डायरेक्ट यहाँ से ही जा सकते है,और उसमे अपना काम कर के word में input करा सकते है /

9.Equation -: इसकी मदद से आप microsoft word में गणितीय सवाल लिख सकते है /

10. Symbol(सिंबल) -: इसकी मदद से आप अपने फाइल में किसी भी तरह का सिंबल लगा सकते है /