LESSION -1 MS PAINT Date=27/06/2022

Introduction Of MS Paint -: यह program system software के अंतर्गत आता है ,इसके अंतर्गत चित्रकला को बनाया जा सकता है ,इसका Extension name Bmp (Bitmap Image) तथा title name untitled paint होता है /

:- How to open ms paint -:

Method -1) start – All programs – Accessories on paint

Method -2) Through run command

Start—run—type(ms paint)—click on ok

:- Parts of paint screen -:

Title Bar -: यह paint window में screen के सबसे ऊपर के भाग में horizontal के रूप में show होता है ,इसे title bar के नाम से पहचाना जाता है ,इस पर untitled name paint के साथ यदि पहले से save की गयी file open है ,तो उस file का नाम तथा quick access tool bar भी show होता है ,इसके right side में तीन control button show होते है ,जिन्हें क्रम से Minimize, Maximize, Clise के नाम से जाना जाता है /

A.       Minimize Buttom Window+D -: इस control buttom पर माउस का left buttom click करने से paint प्रोग्राम की विंडोज को अस्थाई रूप से बंद (Minimize) कर task bar पर पहुचा सकते है ,तथा आवश्यकता पड़ने पर task bar पर माउस का left buttom click करने से paint प्रोग्राम को पुन स्थापित (Restore) भी कर सकते है /

B.      Maximize Button Alt+F10 -:  इस कंट्रोल बटन पर माउस का left बटन click करने से paint program windows का size उच्चतम स्तर तक बड़ा (Maximize) कर सकते है /

C.       Close Button Alt+F4 -: इस कंट्रोल बटन पर माउस का left बटन click करने से paint प्रोग्राम को बंद(Close) कर सकते है /

Quick access tool bar -: इसके द्रारा वह समस्त कार्य कर सकते है ,जो paint बटन के द्रारा करते है ,

जैसे -: New,  Open, Save, Save as, paint, From Scanner or camera इत्यादि /

Status bar -:यह paint window में screen के सबसे निचे के भाग में स्थित होता है ,जिसके right side पर zoom slide show होता है /

Ribbon-: यह paint window screen में title bar down side में show होता है ,जिस पर paint प्रोग्राम के अलग-अलग tabs show होते है ,

जैसे -: Home, View,इन तब्सके अंतर्गत option का प्रयोग कर drawing area पर बनाये गए किसी चित्र पर विभिन्न प्रकार के effects डाल सकते है /

Paint button -: paint बटन द्रारा drawing से संबंधिक option

जैसे -; New, Open, Save, Save as ,Paint, From Scanner or camera आदि कार्य कर सकते है /

New [Ctrl+N] -; Drawing area पर new page ले सकते है /

Open [Ctrl+O] -: Drawing area पर create किये गए किसी shapes को save करने के बाद open कर सकते है /

Save [Ctrl+S] -; Drawing area पर create किये गए किसी file को save कर सकते है /

Save as F12 -: Drawing area पर create किये गए किसी file name से save कर सकते है/

Print [Ctrl+P] -; Drawing area पर create किये गए किसी shapes की Hard copy or print copy निकाल सकते है /

From Scanner or camera -: scanner or camera द्रारा किसी image को scan कर paint program की drawing area पर input कर सकते है /